शिमला। हिमाचल में अब 24 मार्च तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। हालांकि, 19, 20 और 21 मार्च को लाहौल स्पीति, किन्नौर जिलों और चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान है। इसके बाद 4 दिन के दौरान न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट की संभावना है। अगले 4 से 5 दिन में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है।
हिमाचल में मार्च माह में अब तक सामान्य से 11 फीसदी अधिक बारिश हुई है। चार जिलों में सामान्य से अधिक और सात जिलों में सामान्य से कम मेघ बरसे हैं। एक जिला में सामान्य बारिश रिकॉर्ड की है।
कुल्लू में 101, मंडी में 72, शिमला में 47 और किन्नौर में सामान्य से 6 फीसदी अधिक मेघ बरसे हैं। बिलासपुर में 7, चंबा में 26, हमीरपुर में 11, कांगड़ा में 8, लाहौल स्पीति में 6, सोलन में 12 और ऊना में 49 फीसदी कम बारिश हुई है। सिरमौर में सामान्य बारिश रिकॉर्ड की है।