हमीरपुर। केंद्रीय स्कूल हमीरपुर में 11वीं की छात्रा जो रांची में एथलेटिक्स में स्कूल नेशनल गेम्स खेलने गई थी उसका बैग HRTC बस से गायब हो गया है। बैग में छात्रा के जरूरी कागजात है जिसके न मिलने से वह काफी परेशान है।
छात्रा व उसके परिजनों ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर सूटकेस को जल्द से जल्द ढूंढने की अपील की है। छात्रा के सूटकेस गायब होने की पूरी कहानी क्या है आपको बताते हैं विस्तार से ....
दरअसल, कशिश केंद्रीय स्कूल हमीरपुर में 11वीं की छात्रा है। वह एक एथलीट है और 1500 मीटर और 4 किलोमीटर क्रॉस कंट्री की दौड़ में हिस्सा लेती है।
कशिश झारखंड की राजधानी रांची में एथलेटिक्स में स्कूल नेशनल गेम्स खेलने गई थी। वह ट्रेन से पहले दिल्ली आई और आगे के सफर के लिए दिल्ली के कश्मीरी गेट से HRTC की हमीरपुर डिपो की बस पकड़ी। बस में बैठते वक्त छात्रा ने अपना लगेज बस की डिग्गी में रखा और आराम से बस में बैठ गई। सुबह छात्रा जब हमीरपुर बस स्टैंड पर उतरी तो उसका बस की डिक्की में रखा बैग गायब था।
बस में बैठते वक्त कंडक्टर ने ही बस की डिग्गी में बैग रखने को बोला था। कशिश ने बैग रखते समय फोटो भी ली थी। दिल्ली से HRTC की बस शाम को करीब साढ़े 7 बजे चली थी। सुबह बस जब हमीरपुर बस स्टैंड पहुंची तो मेरा बैग बस की डिग्गी में नहीं मिला जिसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1100 पर की गई।
कशिश की मां संतोष कुमारी का कहना है कि जब कंडक्टर को हमीरपुर में बैग को लेकर पूछा गया तो उसने जवाब दिया कि बस की डिग्गी को रास्ते में कहीं भी खोला नहीं गया है। संतोष कुमारी ने इसे कंडक्टर की लापरवाही बताया है। उन्होंने कहा कि सूटकेस में कशिश के जरूरी दस्तावेज थे। जिला प्रशासन जल्द से जल्द बैग को ढूंढे।
मामले में एचआरटीसी हमीरपुर डीएम राजकुमार पाठक ने कहा कि हमीरपुर डिपो की दिल्ली से हमीरपुर आ रही बस में सामान गुम होने की शिकायत मिली है। मामले को लेकर कंडक्टर और ड्राइवर से बातचीत कर छानबीन की जाएगी ताकि छात्रा को परेशानी का सामना ना करना पड़े।