शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर शनिवार सुबह हरियाणा के पर्यटकों ने हुड़दंग मचा दिया।
हरियाणा से शिमला घूमने पहुंचे कुछ युवकों ने रिज पर टैक्सी चालक के साथ गाली गलौज शुरू कर दी और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई।
टैक्सी चालक ने बताया कि उन्होंने युवकों को टैक्सी के लिए पूछा लेकिन जवाब में युवकों ने उनके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। युवकों ने उनके साथ मारपीट भी शुरू कर दी। इस दौरान रिज पर अन्य टैक्सी चालकों और जनता ने उन्हें बीच बचाव कर बचाया।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें युवक और टैक्सी चालकों के बीच खींचतान होती नजर आ रही है। इस दौरान जोर जोर से चिलाते हुए भी कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं।
इससे पहले शुक्रवार को शिमला के ही संजौली में चौक पर हंगामा देखने को मिला था। यहां पर कुछ टूरिस्ट और स्थानीय लोगों में भिड़ंत हो गई औऱ टूरिस्ट को थप्पड़ पड़े थे। यहां पर चौक में सड़क पर हंगामा होने से पीछे ट्रैफिक जाम हो गया और एक एंबुलेंस फंस गई थी।