थुनाग। मंडी जिला के थुनाग उपमंडल में आपदा के कारण बंद शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर अपडेट है।
प्रशासन ने ताजा स्थिति को ध्यान में रखते हुए सराज और बगस्याड के 9 स्कूलों को छोड़कर बाकी सभी शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र सोमवार से खोलने के निर्देश दिए हैं।
इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है जिसमें बताया गया है कि सराज और बगस्याड के 9 सरकारी स्कूल 16 जुलाई तक बंद रहेंगे वहीं इनके अलावा बाकी सभी निजी व सरकारी शिक्षण संस्थान, कॉलेज, आटीआई आदि व आंगनबाड़ी केंद्र 14 जुलाई यानी सोमवार से खोले जाएंगे।