कांगड़ा। जिला कांगड़ा का एक ऐसा सरकारी स्कूल जहां न केवल संबंधित विषय की पढ़ाई करवाई जाती है, बल्कि स्कॉलरशिप परीक्षा आदि की भी तैयारी छात्रों को करवाई जाती है।
यही नहीं बोर्ड, स्कॉलरशिप आदि परीक्षा में मेधावी छात्रों को प्रधानाचार्य अपनी तरफ से पार्टी भी देते हैं। इसमें छात्र की अपनी पसंद की खाने की चीज होती है और पैसे प्रधानाचार्य अपनी जेब से देते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं कांगड़ा शहर के साथ लगते हाई स्कूल जोगीपुर की।
जोगीपुर स्कूल के तीन छात्र नेशनल स्कॉलरशिप प्राप्त कर रहे हैं। स्कूल से 10वीं कर चुके आयुष कौंडल पुत्र राजकुमार और पल्लवी ने मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा पास की है।
इस बार 9वीं के छात्र सौरभ ने भी यही परीक्षा पास कर स्कॉलरशिप प्राप्त की है। सभी छात्रों ने इस परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार की कोचिंग नहीं ली। स्कूल के शिक्षकों ने ही परीक्षा की तैयारी करवाई है।
साथ ही 10वीं के पिछले रिजल्ट में जोगीपुर स्कूल के तीन छात्र आयुष कौंडल पुत्र राजकुमार निवासी ललेहड़, हर्षित सैनी पुत्र विमल सैनी निवासी कछियारी और सुशांत सैनी पुत्र संजय कुमार निवासी टांडा खोली कांगड़ा मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए चयनित हुए हैं। आयुष और हर्षित हिमाचल सरकार की योजना के तहत शैक्षणिक भ्रमण पर जाने वाली लिस्ट में भी शामिल हैं।
जोगीपुर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश शुक्ला ने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि बच्चों के लिए जितना ज्यादा हो सके मेहनत करें और अभिभावकों पर ट्यूशन का बोझ न पड़े।