राकेश चंदेल /बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने देसी शराब की 204 बोतल और 288 अधिए बरामद किए हैं।
बता दें कि पुलिस थाना स्वारघाट की टीम डेली रूटीन चेकिंग पर कैंची मोड़ व गरामौडा में थी। शनिवार को समय करीब 7 बजे शाम नेशनल हाईवे पर स्थित कैंची मोड़ में स्वारघाट की तरफ से एक मारुति 800 कार आई। कार को रुकने को कहा।
जब कार के अंदर देखा तो पिछली सीट तिरपाल से ढकी हुई थी। चालक ने अपना नाम सुरेन्द्र सिंह (40) साल पुत्र रामलाल निवासी गांव बैहली डाकखाना खैरियां तहसील नालागढ़ जिला सोलन बतलाया।
पुलिस टीम ने सीट पर से तिरपाल/गाड़ी कवर को हटाया। तो उसके नीचे नीचे देसी शराब रखी थी। पुलिस टीम ने शराब की गत्ता पेटियों को गाड़ी से बाहर निकालकर खोलकर चेक किया।
चेक करने पर कुल 29 गत्ता पेटियों में से 17 गत्ता पेटियों में शराब देसी मार्का पटियाला संतरा मसालेदार की कुल 204 बोतल पाई गईं।
वहीं,12 पेटियों में कुल 288 अधिए बरामद हुए। पुलिस थाना स्वारघाट में एचपी एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।