कांगड़ा : भडियाड़ा में घर से 103 पेटी अवैध शराब बरामद, शैड में थीं रखी
ewn24news choice of himachal 06 Apr,2024 11:26 pm
गगल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
गगल। लोकसभा चुनाव के बीच कांगड़ा जिला के गगल पुलिस स्टेशन के तहत भडियाड़ा में एक घर से शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने देसी शराब मार्का वीआरबी संतरा और संतरा नंबर 1 की 103 पेटी बरामद की हैं।
बता दें कि पुलिस को विशाल कुमार (39) पुत्र मदन लाल निवासी भडियाड़ा तहसील और जिला कांगड़ा के घर में अवैध शराब रखने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद एसआई नारायण सिंह, पीएसआई चमन सिंह, एचसी संजीव और अन्य अधिकारियों ने आरोपी विशाल कुमार के घर में दबिश दी।
टीम को रिहायशी मकान के साथ बने सीमेंट ब्लॉक टीन के शैड में 103 पेटी (1236 बोतल) अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।