शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के 3 बजे के तत्कालिक पूर्वानुमान (Current Forecast) के अनुसार 6 बजे तक चंबा, कांगड़ा, कुल्लू जिला में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश, आंधी तूफान चलने और बिजली चमकने की संभावना जताई है।
वहीं, शिमला, किन्नौर और लाहौल स्पीति में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही शिमला में आसमान में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है।
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के 7 जून के मौसम बुलेटिन के अनुसार हिमाचल के मैदानी क्षेत्रों में अब 13 जून तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। साथ ही तीन जिलों में तीन दिन लू चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
आज यानी 7 जून और 8 जून को मध्य और उच्च पर्वतीय और 9 जून को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रह सकता है। 10 से इन क्षेत्रों में भी मौसम साफ रहने का अनुमान है।
जिला स्तर पर मौसम चेतावनी की बात करें तो आज यानी 7 जून, 8 और 9 जून को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के कुछ क्षेत्रों में आंधी, तूफान और तेज हवाएं चल सकती हैं। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। ये तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी है। वहीं, 9 और 10 जून को ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर के अलग-अलग स्थानों पर लू चल सकती है।
हिमाचल में पिछले 24 घंटे में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। कोकसर, केलांग, धौलाकुआं, डलहोजी और सांगला में बारिश दर्ज की है। प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य हैं। 6 जून को ऊना जिला का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री दर्ज किया गया है। आज केलांग का सबसे कम तापमान 5.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।