हिमाचल में दो दिन भारी व बहुत भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी
ewn24news choice of himachal 29 Feb,2024 3:48 am
एक मार्च से बिगड़ सकता है मौसम
शिमला। हिमाचल में भारी बारिश, बर्फबारी व भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार एक मार्च को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, ऊना, किन्नौर और लाहौल स्पीति के अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है।
दो मार्च को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, ऊना, किन्नौर और लाहौल स्पीति में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। अपडेट के अनुसार एक मार्च से तीन मार्च तक मौसम खराब बना रह सकता है।
हिमाचल में पिछले 24 घंटे में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हुई है। औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहे हैं।