Corona : पीएम ने की हाई लेवल मीटिंग, एयरपोर्ट पर कड़ी होगी निगरानी
ewn24news choice of himachal 22 Dec,2022 7:57 pm
करीब दो घंटे चली बैठक, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
नई दिल्ली। बाहरी कई देशों में Corona के नए वैरिएंट (BF7 Variant) ने दस्तक दी है। इसके चलते भारत भी अलर्ट हो गया है। क्योंकि बाहरी देशों में कोरोना के प्रकोप के दो अढ़ाई माह बाद भारत में मामले बढ़ते हैं। ऐसे में मोदी सरकार किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Corona को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग की। बैठक में कोरोना को लेकर तैयारी, कोरोना वैक्सीन और नए वैरिएंट के असर आदि को लेकर चर्चा हुई है। बैठक करीब दो घंटे चली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और लोगों से मास्क पहनने की अपील है। इसके साथ ही जीनोम सीक्वेंसिंग और कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा है। कड़ी निगरानी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि लोग लापरवाही न बरतें।
कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफसरों को खास तौर से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर चल रहे सर्विलांस मेजर्स को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बुजुर्गों और बीमार लोगों को बूस्टर डोज लेने की अपील की है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को भी अलर्ट किया है। हिमाचल स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है। हिमाचल में भी कोविड टेस्टिंग बढ़ाने का निर्णय हुआ है। साथ ही RAT की जगह आरटीपीसीआर टेस्ट ही करने का फैसला लिया है।