HPU में PhD एडमिशन की डेट फिर बढ़ी, अब 28 तक कर सकेंगे अप्लाई
ewn24news choice of himachal 26 Feb,2023 2:25 pm
करीब 173 सीटों पर मांगे गए हैं आवेदन
शिमला। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (HPU) में PhD में एडमिशन की डेट को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। अब विद्यार्थी 28 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने पीएचडी के लिए करीब 173 सीटों पर आवेदन मांगे हैं। बता दें कि लगातार चौथी बार एडमिशन की डेट को बढ़ाया गया है।
करीब एक महीने पहले प्रशासन की ओर से PhD में एडमिशन के लिए नोटिस निकाला गया। एक फरवरी को आवेदन करने की डेट खत्म हुई। इसके बाद 7 फरवरी तक तारीख बढ़ा दी गई। इसके बाद फिर 15 फरवरी तक डेट को बढ़ाया गया। फिर 23 फरवरी लास्ट डेट रखी गई और अब 28 फरवरी तक एडमिशन की डेट को बढ़ा दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (HPU) के 25 विभागों में PhD की 173 सीटें भरने के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सेशन 2023-24 के लिए यूनिवर्सिटी के 25 विभागों में PhD की 173 सीटें प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से भरी जानी हैं। एंट्रेंस टेस्ट की डेट बाद में अलग से जारी की जाएगी।
नए नियमों के तहत कॉलेज के बाद स्कूल लेक्चररों को भी यह सुविधा दी गई है। इसके लिए नेट क्वालीफाई होना जरूरी नहीं होगा। PG डिग्री वाले स्कूल लेक्चरर PhD का एंट्रेंस टेस्ट क्वालीफाई करके एडमिशन ले सकेंगे। इसी सत्र से स्कूल लेक्चररों को यह सुविधा दी गई है।