शिमला में बोले पेंशनर, JCC की बैठक बुलाए सरकार, देनदारियों का निकाले हल
ewn24news choice of himachal 20 May,2024 7:46 pm
कालीबाड़ी हॉल में की आयोजित
शिमला। चुनावी मौसम में हिमाचल के पेंशनर ने भी अपनी मांगों को लेकर आवाज मुखर कर दी है। पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने शिमला के कालीबाड़ी हॉल में बैठक कर पेंशनर के मुद्दों को लेकर जेसीसी (JCC) की बैठक बुलाने की सरकार से मांग की है। साथ ही पेंशनर्स के डीए और छठे वेतन आयोग की वित्तीय देनदारियों का हल निकालने की बात भी कही है।
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय में प्रदेश में छठे वेतन आयोग को लागू किया। पेंशनर की जुलाई 2022 में जेसीसी की बैठक बुलाकर 20 फीसदी एरियर देने का ऐलान किया, लेकिन बाद में उसमें भी 50 हजार का राइडर लगा दिया।
डीए की किस्त भी पूर्व सरकार ने जारी नहीं की, जबकि दूसरे राज्यों ने नए वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू कर दिया। इसलिए केंद्र और हिमाचल सरकार पेंशनरों की लंबित देनदारियों को देने के बारे में प्रयास करे।
वहीं, इस दौरान पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल के अध्यक्ष आत्मा राम ने बीते दिनों कालीबाड़ी में हुई पेंशनरों के सम्मेलन को राजनीतिक करार देते हुए कहा कि अगर पूर्व भाजपा सरकार पेंशनरों की इतनी ही हितेषी है तो पेंशनरों की अदायगी क्यों नहीं दी गई।