हिमाचल में पंचायत उपचुनाव का बजा बिगुल, 18 से शुरू होंगे नामांकन
ewn24news choice of himachal 09 Oct,2023 6:42 pm
25 अक्टूबर को नामांकन वापस लिए जा सकते हैं
शिमला/धर्मशाला।हिमाचल में पंचायत उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। उपचुनाव के लिए 5 नवंबर को सुबह 8 बजे शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। 18 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 21 अक्टूबर को सुबह 10 बजे नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 25 अक्टूबर को सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसके तुरंत बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार विकास खंड टूटू, नारकंडा, छौहारा, जुब्बल, ठियोग, रामपुर, बसंतपुर, मशोबरा व चौपाल की ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों के उप निर्वाचन हेतु तिथि निर्धारित कर दी गई है और इन क्षेत्रों में आचार संहिता 07 अक्टूबर 2023 से लागू कर दी गई है।उन्होंने बताया कि इन पंचायत उपचुनाव चुनाव के लिए दिनांक 18,19 व 20 अक्टूबर 2023 को सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष कार्यालय ग्राम पंचायत में नामांकन प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिला की तहसील शिमला ग्रामीण विकास खंड टूटू की ग्राम पंचायत टूटू मझठाई में प्रधान पद के लिए, तहसील कुमारसैन विकास खंड नारकंडा की ग्राम पंचायत जदून व जार के वार्ड नंबर 5 में उप-प्रधान/ग्राम पंचायत सदस्य के लिए, तहसील चिडगांव विकास खंड छौहारा की ग्राम पंचायत खाबल व खशधार के वार्ड नंबर 09 में उप-प्रधान/ग्राम पंचायत सदस्य के लिए नामांकन संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के पास संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यवास में जमा करवा सकते हैं।
इसी प्रकार, तहसील जुब्बल विकास खंड जुब्बल की ग्राम पंचायत बरथाटा के वार्ड नंबर 3, तहसील ठियोग विकास खंड ठियोग की ग्राम पंचायत कलिंडा मतियाना के वार्ड नंबर 4, ग्राम पंचायत धगाली के वार्ड नंबर 4 और ग्राम पंचायत संधू के वार्ड नंबर 1 और तहसील रामपुर विकास खंड रामपुर की ग्राम पंचायत लबाना सदाना के वार्ड नंबर 01 में ग्राम पंचायत सदस्य के पद के लिए नामांकन भर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि तहसील शिमला ग्रामीण विकास खंड बसंतपुर की ग्राम पंचायत घैणी के वार्ड नंबर 02 के लिए, विकास खंड मशोबरा की ग्राम पंचायत बलदैयां के वार्ड नंबर 8 और ग्राम पंचायत दरभोग के वार्ड नंबर 2 के लिए, तहसील चौपाल विकास खंड चौपाल की ग्राम पंचायत बौहर के वार्ड नंबर 5 और ग्राम पंचायत सरी के वार्ड नंबर 5 में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों के लिए नामांकन दर्ज करवाए जा सकते हैं।
वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा जिला में पंचायती राज संस्थाओं की रिक्त सीटों के लिए 18, 19 और 20 अक्टूबर को प्रातः 11 से सायं 3 बजे तक निर्दिष्ट स्थान पर रिर्टनिंग आफिसर द्वारा नियुक्त अधिकारी के समक्ष प्रधान, उप प्रधान व पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर अथवा उससे पहले मतदान केंद्र की सूची प्रकाशित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ निपुण जिंदल ने बताया कि मतदान समाप्ति के तुरंत बाद प्रधान, उप प्रधान और पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतों की गिनती संबंधित पंचायत मुख्यालय पर होगी और प्रक्रिया पूर्ण होते ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
राज्य चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रधान, उप प्रधान तथा पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के चुनाव को लेकर संबंधित ग्राम पंचायत में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी।