पालमपुर वारदात : नारी शक्ति का फूटा गुस्सा, छात्राओं ने निकाला विशाल जुलूस
ewn24news choice of himachal 23 Apr,2024 7:13 pm
प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर की कड़ी सजा की मांग
पालमपुर। कांगड़ा जिला के पालमपुर बस स्टैंड में युवती पर युवक द्वारा दराट से हमले को लेकर मंगलवार को केएलवी कॉलेज की छात्राओं का गुस्सा फूटा है।
छात्राओं ने पालमपुर बाजार में विशाल जुलूस निकाला साथ ही पालमपुर पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन भी किया। हाथ में स्लोगन लेकर छात्राओं ने खूब नारेबाजी की।
छात्राओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर बताया कि पीड़ित युवती शाइना पढ़ाई में बहुत अच्छी है और अपने करियर को लेकर काफी ईमानदार है। कॉलेज में कभी भी उसकी ओर से कोई भी गलत गतिविधि नहीं देखी गई।
छात्राओं ने पीड़िता के बारे में फैलाई जा रही अफवाओं को रोकने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है। इसी के साथ गुस्साई छात्राओं ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की भी मांग की है।
इसी के साथ छात्राओं ने समाज में महिलाओं के प्रति सम्मानपूर्वक व्यवहार का संदेश देते हुए कहा कि सभी महिलाओं से सम्मान पूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए क्योंकि एक दिन कोई आपकी बेटी के साथ भी ऐसा कर सकता है।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि लड़कियों की सुरक्षा के लिए नया कानून बनाकर उसमें कड़ी सजा का प्रवाधान किया जाना चाहिए ताकि कोई किसी की बहन-बेटी के साथ गलत काम करने से पहले कई बार सोचे।