Breaking: हिमाचल में दो दिन भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
ewn24news choice of himachal 30 Apr,2023 5:09 pm
शिमला में बिगड़ा मौसम, ओलावृष्टि भी हुई
शिमला।हिमाचल में मौसम करवट बदले हुए है। गर्मी के मौसम में सर्दी का एहसास हो रहा है। शिमला में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल में आगामी 5 दिन तक बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। 1 और 2 मई को भारी बारिश और ओलावृष्टि के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
एक और दो मई को मैदानी, निचली और मध्य पहाड़ियों पर एक दो स्थानों पर भारी बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। क्योंकि एक मई को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है। तीन और चार मई के लिए गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी है।
हिमाचल में पिछले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश हुई है। स्वारघाट में 26, मंडी में 18, कुफरी में 11, सुन्नी में 9, नैना देवी में 8, नारकंडा व भुंतर में 7-7 और भराड़ी में 5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की है। प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से कम हैं।