नूरपुर डबल मर्डर केस के आरोपी का घर जला, कैसे लगी आग-जांच शुरू
ewn24news choice of himachal 06 Aug,2023 8:03 pm
फॉरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य
ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला की नूरपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोपड़ा डबल मर्डर के आरोपी अंकुश के घर में आग लग गई है। हालांकि, आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
रविवार सुबह 11 बजे के बाद आरोपी के घर में आग लगने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
गौरतलब है कि पुलिस थाना नूरपुर के तहत 31 जुलाई को ग्राम पांचायत कोपड़ा में दो लोगों की हत्या हुई है। मामले में पुलिस ने आरोपी अंकुश (20) पुत्र धर्म सिंह निवासी गांव व डाकघर कोपड़ा तहसील नूरपुर को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आरोपी अंकुश एक झगड़ालू किस्म का युवक है।
31 जुलाई सोमवार दोपहर को हरनाम सिंह (73) अपने खेत में अपनी पत्नी शकुन्तला देवी (70) के साथ घास काट रहे थे। अचानक आरोपी अंकुश कुमार वहां आया और बुजुर्ग दंपति से छीना-झपटी करने की कोशिश की जिस पर आपसी झगड़े के दौरान आरोपी ने तेजधार हथियार (दराट) से पति व पत्नी पर वार कर दिया।
आरोपी ने इतनी जोर से दोनों पर वार किया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस संदर्भ में पुलिस थाना नूरपुर में धारा 302, 324 के तहत मामला दर्ज किया गया है।