CUET PG के लिए फिर खुली रजिस्ट्रेशन विंडो, करें आवेदन
ewn24news choice of himachal 09 May,2023 5:59 pm
अभ्यर्थियों को हित में लिया फैसला
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट पीजी (CUET PG) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो दोबारा खोली है। अब अभ्यर्थी 9 से 11 मई तक CUET PG के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फीस की तिथि 11 मई है। ऑनलाइन आवेदन में 12 और 13 मई को शुद्धि की जा सकती है।
बता दें कि CUET PG के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 5 मई को समाप्त हो चुकी थी। पर यूजीसी के पास अभ्यर्थियों की काफी मेल आई और बताया कि वे किसी कारण से आवेदन फार्म पूरा नहीं कर सके हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोली जाए। अभ्यर्थियों के हित में रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से खोलने का फैसला लिया गया।
यह अवसर उन सभी उम्मीदवारों के लिए प्रदान किया जा रहा है, जो पहले अपना पंजीकरण पूरा नहीं कर पाए थे और साथ ही उन उम्मीदवारों के लिए जो CUET PG- 2023 के लिए नए उम्मीदवारों के रूप में आवेदन करना चाहते हैं।
सुधार विंडो एक बार फिर केवल उन आवेदकों के लिए खोली जाएगी जिन्होंने अभी आवेदन किया है और जिन्होंने 06 मई 2023 से 08 मई 2023 तक की सुधार विंडो अवधि में अपने आवेदन पत्र को संपादित करने के विकल्प का उपयोग नहीं किया है।
सुधार विंडो एक बार फिर केवल उन आवेदकों के लिए खोली जाएगी, जिन्होंने अभी आवेदन किया है और जिन्होंने 06 मई 2023 से 08 मई 2023 तक की सुधार विंडो अवधि में अपने आवेदन पत्र को संपादित करने के विकल्प का उपयोग नहीं किया है।
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी फोन नंबर 011-407590000, 011-69227700 और ईमेल cuet-pg.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे NTA की वेबसाइट देखते रहें।