अब ऑनलाइन बनेंगे HRTC बस पास, छात्रों के साथ टीचर को भी मिलेगी सुविधा
ewn24news choice of himachal 07 Mar,2024 2:48 pm
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में किया शुभारंभ
शिमला। हिमाचल में अब स्कूल और कॉलेज के छात्र एचआरटीसी (HRTC) बस पास ऑनलाइन बनवा सकेंगे। साथ ही छात्रों के साथ टीचर को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में ऑनलाइन बस पास प्रणाली का शुभारंभ किया।
मीडिया से बातचीत करते डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि स्कूल और कॉलेज के छात्रों को HRTC बस पास बनवाने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहना पड़ा था। अब ऑनलाइन बस पास प्रणाली शुरू कर दी गई है। छात्र अब घर बैठे बस पास बनवा सकेंगे। छात्र बस पास के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे।
संबंधित संस्थान इसकी पुष्टि करेगा और एचआरटीसी (HRTC) बस पास अथॉरिटी ऑनलाइन पास बनाकर संबंधित छात्र के मोबाइल पर भेज देंगे। इस पास को दिखाकर छात्र बस में सफर कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ उनके टीचर को भी इस सुविधा के साथ जोड़ा जा रहा है।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कैशलेस प्रणाली की शुरुआत भी की गई है। अब तीन जिलों शिमला, हमीरपुर और ऊना के लिए इसकी शुरुआत की है। आने वाले समय में पूरे हिमाचल में इसे शुरू कर दिया जाएगा।
इस प्रणाली से शो रूम आदि में पेमेंट की तरह यात्री बस में भी कैशलेस ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने इस प्रणाली के तहत टिकट भी खरीदा। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने इन सुविधाओं के शुरू होने पर एमडी और एचआरटीसी कर्मियों को बधाई दी है।