नगरोटा बगवां। सच कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। यह बात कांगड़ा जिला के पुलिस स्टेशन नगरोटा बगवां के तहत बड़ोह में तूफान से ट्रक पर पीपल का बड़ा पेड़ गिरने के मामले में सच साबित हुई है। यहां जागरण के चलते ट्रक के मुख्य चालक की जान बच गई। हालांकि, दो लोग भाग्यशाली नहीं निकले और जान गंवा बैठे।
बता दें कि देहरा का ट्रक बड़ोह के खावा में ईंटें लेकर आया था। ट्रक सोमवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे खावा में पहुंचा। भवन मालिक ने लेबर के आने पर ईंटें ट्रक ने अनलोड करने की बात कही। कहा कि लेबर करीब आठ बजे तक पहुंचेगी।
भवन मालिक ने ट्रक चालक संजीव कुमार उम्र 42 साल निवासी देहरा गोपीपुर और हेल्पर टेकराम चंद उम्र 48 साल निवासी रिहड़ी डाकघर खावा तहसील बड़ोह कांगड़ा को चाय पिलाई। चाय पीने के बाद दोनों ने कहा कि लेबर लेट पहुंचेगी तो वह उतनी देर ट्रक में रेस्ट कर लेते हैं और दोनों ट्रक के केबिन में जाकर सो गए। दोनों ट्रक के केबिन में सोए थे और तड़के भारी तूफान के चलते पीपल का बड़ा पेड़ ट्रक की केबिन की तरफ जा गिरा। दोनों की मौके पर मौत हो गई।
यहां बता दें कि संजीव कुमार ट्रक का मुख्य चालक नहीं था। वह सेकंड लाइन का चालक था। मुख्य चालक चिंतपूर्णी के पास उतर गया था। उसे कहीं जागरण में शरीक होना था। इसके बाद संजीव कुमार चिंतपूर्णी से ट्रक चलाकर खावा पहुंचा।