हिमाचल : लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
ewn24news choice of himachal 07 May,2024 3:32 pm
14 मई तक किए जा सकेंगे नोमिनेशन
शिमला। लोकसभा आम चुनाव 2024 के अंतिम चरण के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गई है। हिमाचल के चार लोकसभा क्षेत्रों में अंतिम चरण में मतदान होना है। साथ ही 6 विधानसभा क्षेत्रों धर्मशाला, सुजानपुर, बड़सर, गगरेट, कुटलैहड़, लाहौल स्पीति में उपचुनाव होने हैं। नोटिफिकेशन के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
उम्मीदवार 7 मई से 14 मई तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक अपने नामांकन पत्र संबंधित डीसी कार्यालय में दाखिल कर सकते हैं। 11 और 12 को सार्वजनिक अवकाश के कारण नामांकन पत्र दाखिल या प्राप्त नहीं किए जा सकेंगे।
10 मई को हिमाचल प्रदेश में राजपत्रित अवकाश है, लेकिन यह अवकाश नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के तहत नहीं है। इसलिए, 10 मई को नामांकन पत्र दाखिल एवं स्वीकार किए जाएंगे।
15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 17 मई दोपहर बाद 3 बजे तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं। मतदान एक जून शनिवार को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा।
लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर से पहले दिन निर्दलीय प्रत्याशी रमेश चंद सारथी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रमेश चंद सारथी ऊना जिले की तहसील भरवाईं के गांव गिंदपुर डाकघर गिंदपुर मलौन के निवासी हैं।