मेटा का सर्वर डाउन : फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड अचानक बंद, मचा हड़कंप
ewn24news choice of himachal 05 Mar,2024 9:50 pm
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड अचानक बंद हो गए हैं। मेटा का सर्वर अचानक डाउन हुआ और फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड बंद हो गए। तीनों प्लेटफॉर्म के बंद होने से दुनिया भर में हड़कंप मच गया है।
मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने X सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में सेवा के समस्याओं को स्वीकार करते हुए कहा, “हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं को एक्सेस करने में परेशानी हो रही है। हम अब इस पर काम कर रहे हैं।”
कई यूजर्सओं ने फेसबुक और इंस्टाग्राम आउटेज के बारे में माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी निराशा व्यक्त की। एक यूजर्स ने मजाक में कहा, “क्या मेटा डाउन हो गया है या मुझे हैक किया जा रहा है? मेरा इंस्टाग्राम लोड नहीं हो रहा है और मेरा फेसबुक सेशन लॉग आउट हो गया है।” एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया, “मुझे एक सेकंड के लिए लगा कि मेरा फेसबुक और इंस्टाग्राम हैक हो गया है।”
एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, “यह देखने के लिए ट्विटर चेक कर रहा हूं कि क्या #INSTAGRAM फिर से डाउन हो गया है।” एक्स पर यूजर्स ‘फ्रैम फ्रीमैन’ ने मजाक में कहा, “मैंने अपना पासवर्ड तीन बार बदला है, ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मैं किसी फिल्म में हैकर्स से भाग रहा हूं।”