HRTC चालक और परिचालक यूनियन और प्रबंधन के बीच बैठक
ewn24news choice of himachal 09 May,2023 12:41 pm
नाइट ओवर टाइम को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
शिमला। एचआरटीसी चालक और परिचालक यूनियन की प्रबंधक निदेशक के साथ बैठक जारी है। HRTC चालक और परिचालक यूनियन को HRTC प्रबंधक निदेशक ने वार्ता के लिए बुलाया है। नाइट ओवर टाइम को लेकर यूनियन ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।
यूनियन ने रात्रि बस सेवा बंद करने की चेतावनी दी है। यूनियन की चेतावनी के बाद प्रबंधन ने दो माह का नाइट ओवर टाइम कर्मचारियों को दे दिया है। पर अभी भी 41 माह के रात्रि ओवरटाइम की अदायगी बाकी है।
बता दें कि HRTC चालक यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने 3 मई को शिमला में प्रेसवार्ता में कहा था कि नाइट ओवरटाइम की अदायगी न होने पर 7 मई से चालक परिचालक एडवांस लेकर ही रात्रि सर्विस पर जाएंगे। अगर उन्हें एडवांस न मिला तो नाइट ड्यूटी पर नहीं जाएंगे।
मान सिंह ठाकुर ने कहा था कि यूनियन ने पिछले माह नाइट ओवर टाइम को लेकर नोटिस दिया था। कर्मचारियों को 41 माह का नाइट ओवर टाइम नहीं मिला है। नाइट ड्यूटी पर जाने वाले ड्राइवर और कंडक्टर को अपनी जेब से खर्च करना पड़ रहा है। ऐसे में 15000 रुपए वेतन लेने वाले कर्मचारी का करीब 6 हजार रुपए तो इसी में चला जा रहा है।