मंडी : चरस सहित पति-पत्नी धरे, 45120 अफीम के पौधे किए नष्ट
ewn24news choice of himachal 09 Apr,2024 10:53 pm
मंडी सदर और पधर में मामले दर्ज
मंडी। हिमाचल की मंडी पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। एक तरफ जहां पति और पत्नी को चरस सहित पकड़ा है। वहीं, दो जगह अफीम की खेती का पर्दाफाश हुआ है।
बता दें कि पुलिस थाना सदर मंडी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रणजीत सिंह पुत्र ओम प्रकाश और संगीता देवी पत्नी रणजीत सिंह दोनों निवासी डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट से 724 ग्राम चरस बरामद की है।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना सदर मंडी में एनडीपीएस (ND&PS) एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करवाकर तीन दिन के पुलिस रिमांड लिया गया है।
पुलिस थाना पधर के अंतर्गत पुलिस चौकी टिक्कन की टीम ने खरयाना नाला, देवगढ़ के पास 03 अलग-2 खेतों में 24670 अफीम के पौधे लगाना पाए, जिन्हें मौका पर नियमानुसार नष्ट किया गया।
पुलिस थाना पधर में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। खेतों के मालिक का पता लगाने के लिए राजस्व विभाग से पत्राचार किया जा रहा है।
वहीं, पुलिस थाना पधर के अंतर्गत पुलिस चौकी की टीम ने मुकाम लरहयान गांव रिहायशी मकानों से ऊपर 03 अलग-2 खेतों में अवैध अफीम की खेती कुल 20450 पौधे बीजना पाए गए, जिन्हें जिन्हें मौके पर नियमानुसार नष्ट किया गया।
पुलिस थाना पधर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । खेतों के मालिक का पता लगाने के लिए राजस्व विभाग से पत्राचार किया जा रहा है। मामलों में जांच जारी है।