मंडी : CRPF जवान शौकत अली हुए सुपुर्द-ए-खाक, सैकड़ों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
ewn24news choice of himachal 24 Jan,2024 3:56 am
ड्यूटी के दौरान आया था ब्रेन हेमरेज का अटैक
पधर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत गवाली के हेड कांस्टेबल शौकत अली सुपुर्द-ए-खाक हो गए। CRPF में हेड कांस्टेबल शौकत अली की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। शहीद को सैन्य सम्मान के साथ घोघरधार के कड़ियार स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
मंगलवार सुबह उनकी पार्थिव देह पैतृक गांव में पहुंची तो हर तरफ शौकत अली अमर रहे के नारे गूंज उठे। शहीद शौकत अली के घर पर उनकी पत्नी, दो बेटियां और मां बिलख-बिलख कर रोने लगीं। सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी।
शौकत अली वर्ष 2002 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। वर्तमान में वह मणिपुर के इंफाल में ड्यूटी पर तैनात थे। बीती 4 जनवरी को शौकत अली को ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज का अटैक आया जिसके बाद उनको आईसीयू में भर्ती किया। इसी दौरान 21 जनवरी को हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।
प्रशासन की ओर से जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की ओर से उनके पोते समाजसेवी डॉक्टर कुलकीर्ति सिंह ठाकुर ने जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। इनके अलावा भारतीय सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों और क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शहीद को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।