25 वर्षीय युवक घायल, लापता की तलाश जारी
मंडी। हिमाचल के जिला मंडी में बीती रात भारी बारिश के दौरान पुलिस उपमंडल पधर के पुलिस पोस्ट टिक्कन के अधिकार क्षेत्र में तेरांग के पास राजबन गांव में बादल फटा है। बाढ़ ने गांव में भारी तबाही मचाई है।
मंडी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बादल फटने के कारण दो घर पूरी तरह बह गए और एक घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, 9 लोगों के लापता होने की सूचना है। एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है वहीं एक घायल युवक को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है बाकियों की तलाश जारी है।
मृतक महिला की पहचान चांदी देवी (75) पत्नी सौजू राम निवासी राजबन के रूप में हुई है वहीं राम सिंह (25) पुत्र सौजू राम निवासी राजबन घायल हुआ है।
मंडी जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
इससे नदी में गाद जम गई है, जिसके कारण पंडोह बांध के गेट खोल दिए गए हैं। पंडोह बांध से भी पानी और गाद निकाली जाएगी। प्रशासन ने लोगों से नदी के पास न जाने की अपील की है।