शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में रविवार को लगातार तीसरे दिन झमाझम बादल बरसे हैं।
मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, कांगड़ा, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों में कुछ स्थानों पर आज गरज/बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान ऊना में 5 सेंटीमीटर, मंडी के गोहर में 4, बैजनाथ में 3, कुफरी में 2, किन्नौर के सांगला में 2, शिमला के जुब्बड़हट्टी में 2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार कल से 12 सितंबर तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है।
प्रदेश में बारिश से 61 सड़कें, एक एनएच अभी भी बाधित हैं। इसके अलावा 11 विद्युत ट्रांसफार्मर और एक पानी की परियोजना ठप है।