मनाली पुलिस ने हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी, 13 लाख से अधिक कीमत-यूपी निवासी धरा
ewn24news choice of himachal 05 May,2023 11:07 pm
किराए का कमरा लेकर रह रहा था आरोपी
कुल्लू। हिमाचल पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। कुल्लू जिला में हेरोइन के सहित एक यूपी निवासी और दो पंजाब निवासी धरे हैं। मनाली में हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी है।
पुलिस थाना मनाली की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर होटल हिलांस के नजदीक प्रेम सिंह के रिहायशी मकान की धरातल मंजिल में किरायेदार विश्वदीप उर्फ आला (21) पुत्र रजन बाबू निवासी धनीरामपुर रुरा तहसील अकबरपुर जिला कानपूर, उत्तर प्रदेश के कमरे में दबिश दी। कमरे की तलाशी के दौरान विश्वदीप के कब्जा से 266 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया है।
पुलिस द्वारा हेरोइन की बरामद की गई उपरोक्त मात्रा विगत कुछ वर्ष में सबसे बड़ी बरामदगियों में से एक है। आरोपी विश्वदीप अल्प मात्रा में स्कूली छात्रों को 5 हजार रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से हेरोइन/चिट्टा बेचने का अवैध धंधा करता था। इस प्रकार बरामद की गई हेरोइन की कीमत लगभग 13 लाख 30 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी ने इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन/चिट्टा कहां से लाया था और किसे देना था इस बारे गहन पूछताछ की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं, सदर थाना कुल्लू की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर लोअर बदाह में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के नजदीक रिहायशी मकान में तलाशी के दौरान गगनदीप सिंह (37) पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी मकान नंबर -7200 गली नंबर-16 ढाबा रोड न्यू जनता नगर लुधियाना, पंजाब व हरविन्द्र सिंह (36) पुत्र चरण सिंह निवासी मकान नंबर -2696 न्यू जनता नगर गली नंबर-2, वार्ड नंबर 66 लुधियाना, पंजाब के कब्जा से 16 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।