HRTC का लेह-दिल्ली रूट शुरू, जानें क्या रहेगी टाइमिंग और किराया
ewn24news choice of himachal 08 Jun,2023 2:16 pm
निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग भी चालू
केलांग। देश के सबसे लंबे 1026 किमी लेह-दिल्ली रूट पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) केलांग डिपो की बस दौड़ना शुरू हो गई है। 30 घंटे की अवधि वाले इस रूट पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के साथ हिमाचल प्रदेश व लेह-लद्दाख की वादियां देखने का मौका यात्रियों को मिलेगा।
लेह-दिल्ली रूट पर निगम के तीन चालक और दो परिचालक सेवाएं देंगे। लेह से चलने पर पहला चालक बस को केलांग पहुंचाएगा। दूसरा केलांग से बिलासपुर (पहले केलांग से सुंदरनगर तक) व तीसरा चालक बिलासपुर से दिल्ली तक अपनी सेवाएं देगा। इसमें दो परिचालक सेवाएं देंगे। पहला परिचालक लेह से केलांग तक तो दूसरा केलांग से दिल्ली तक यात्रियों के साथ रहेगा।
टाइमिंग की बात करें तो बस दोपहर बाद 3.45 बजे दिल्ली से चलेगी और अगले दिन सुबह 10.30 पर केलांग पहुंचेगी। रात्रि ठहराव केलांग में रहेगा। सुबह 5.30 बजे बस केलांग से लेह के लिए रवाना होगी तथा अगले दिन प्रात 4 बजे बस लेह पहुंचेगी। बस का सफर 30 घंटे में पूरा होगा।
इसी टाइमिंग पर दूसरी बस लेह से दिल्ली के लिए चलेगी। यानी एक बस रोज दिल्ली जाएगी तो दूसरी लेह के लिए चलेगी। रूट की जानकारी सहित बस का वीडियो डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
मनाली-लेह सड़क पर यात्री 16,500 फीट ऊंचे बारालाचा, 15,547 फीट नकिल्ला, 17,480 फीट तंगलांगला और 16, 616 फीट ऊंचे लाचुंग दर्रे के खुबसूरत नजारों से रूबरू होंगे। पिछले वर्ष इस रूट पर सितंबर में बस सेवा बंद हो गई थी जिसे अब दोबारा शुरू किया गया है। लेह से दिल्ली 1,026 किलोमीटर का सफर यात्री मात्र 1,740 रुपये में कर सकेंगे।
HRTC ने लेह-दिल्ली रूट के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है। बस की बुकिंग के लिए यहां क्लिक करें
अटल टनल रोहतांग बनने से पहले 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे के रास्ते लेह-दिल्ली के बीच 1072 किमी का सफर तय था। उन दिनों दिल्ली से लेह तक पहुंचने में बस में 36 घंटे का सफर लगता था। अब अटल टनल बनने से सफर 46 किमी कम हो गया है, जिससे अब लेह से दिल्ली के लिए करीब 30 घंटे लगेंगे। सफर कम होने से किराये में भी कमी आई है।