शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन आज सदन में आउटसोर्स कर्मियों का मुद्दा गूंजा।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि सरकार ने बजट में आउटसोर्स कर्मियों का 750 रुपये बढ़ाया है। चिकित्सा व यात्रा भत्ते का प्रावधान करने पर भी सरकार विचार कर रही है। कोशिश यही है कि आउटसोर्स कर्मियों को निकाला न जाए।
वहीं,
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आउटसोर्स कर्मियों के मुद्दे पर सरकार को घेरा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों को नीति बनाने को लेकर भी मुख्यमंत्री ने गोल मोल सा जवाब दिया है और कर्मचारियों को लगातार नौकरी से भी निकाला जा रहा है, जबकि गरीब परिवार के लोग
आउटसोर्स पर नौकरी कर रहे हैं। मानवीय भावनाओं के नाते आउटसोर्स कर्मचारियों की हितों की सरकार को रक्षा करनी चाहिए।
वहीं, राहुल गांधी की
लोकसभा सदस्यता रद्द करने को लेकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध पर जयराम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस पूरे प्रकरण को लेकर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है, जबकि न्यायालय के निर्णय के बाद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई है, इसमें केंद्र की भाजपा सरकार का कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद हैं।