जवाली। पठानकोट-मंडी एनएच पर शनिवार तड़के त्रिलोकपुर में फोरलेन निर्माण के लिए पहाड़ी की कटिंग के दौरान एक बड़ा हिस्सा दरक गया। पहाड़ी दरकने से बड़े-बड़े चट्टान नुमा पत्थर गिरने लगे। निर्माण कार्य में जुटी जेसीबी, पोकलेन व ड्रिल मशीन भी चट्टानों की चपेट में आकर पलट गई।
मशीनों के चालक व हेल्पर को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। पोकलेन मशीन के चालक व हेल्पर को हल्की चोटें आई हैं, जिनको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पहाड़ी दरकने से हाईवे अवरुद्ध हो गया है।
वाहन वाया सोलदा या जवाली होकर गुजर रहे हैं। संपर्क मार्ग 32 मील से त्रिलोकपुर-सोलदा-कोटला मार्ग तंग होने के कारण भारी ट्रैफिक जाम भी लग रहा है।