कुल्लू : खलाड़ा नाला के पास भूस्खलन, सड़क पर आ गिरी विशाल चट्टानें
ewn24news choice of himachal 04 May,2023 2:14 pm
मार्ग बहाली में जुटीं लोक निर्माण विभाग ने मशीनरियां
कुल्लू। हिमाचल में इन दिनों बारिश-बर्फबारी का दौर चल रहा है। बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं भी हो रही हैं। कुल्लू-लगवैली सड़क मार्ग पर खलाड़ा नाला के पास भूस्खलन हुआ है। यहां पर बड़ी-बड़ी चट्टानें मार्ग पर आ गई हैं जिसके चलते सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है। भूस्खलन के चलते 13 पंचायतों का संपर्क फिलहाल कट गया है। गनीमत ये रही कि भूस्खलन की चपेट में कोई व्यक्ति या वाहन नहीं आया है।
मार्ग अवरूद्ध होने के कारण सुबह नौकरीपेशा लोगों, स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भूस्खलन का पता चलते ही लोक निर्माण विभाग ने मशीनरियां लेकर मार्ग बहाली का कार्य शुरू कर दिया है। सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और बड़ी चट्टानें गिरी हैं जिसकी वजह से सड़क को भारी नुकसान हुआ है।