कांगड़ा : मटौर-शिमला एनएच 88 पर वाहनों की आवाजाही शुरू
ewn24news choice of himachal 14 Aug,2023 4:26 pm
कांगड़ा। कांगड़ा बाईपास मार्ग पर चट्टान और मलबा गिरने से बंद मटौर-शिमला एनएच 88 अब आवाजाही के लिए सुचारू हो गया है। मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।
कांगड़ा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार समेला और रानीताल के पास भी मलबा हटा दिया गया है और मार्ग आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। हालांकि टांडा बाइपास रोड अभी बंद है।
बता दें कि सोमवार सुबह कांगड़ा बाईपास मार्ग पर चट्टान व मलबा गिरा जिसके चलते आवाजाही रोकनी पड़ी थी। वहीं, रानीताल में बाथू पुल के पास सुबह अखबार ले जा रही गाड़ी के ऊपर पहाड़ी से भारी मलबा आ गिरा। मलबे आने के कारण चालक का बैलेंस बिगड़ा और गाड़ी सड़क पर पलट गई।
हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार गाड़ी नंबर HP 72c 1720 में दो लोग सवार थे। ये गाड़ी में अखबार लेकर ऊना जा रहे थे तभी बाथू पुल के पास ये हादसा पेश आया है। हादसे में प्रवीण की मौत हो गई है, वहीं दूसरा व्यक्ति सुरक्षित बताया जा रहा है।