कांगड़ा : अब तक एक हजार से ज्यादा लोग रेस्क्यू, 539 राहत शिविरों में
ewn24news choice of himachal 16 Aug,2023 4:44 pm
इंदौरा और फतेहपुर उपमंडल में कई क्षेत्र जलमग्न
कांगड़ा। जिला कांगड़ा में बारिश के चलते झील का जलस्तर बढ़ने के बाद डैम से छोड़े पानी ने कई लोगों को बेघर कर दिया है। इंदौरा और फतेहपुर उपमंडल के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी चला हुआ है।
इसमें आर्मी, एयरफोर्स, पुलिस और एनडीआरएफ के जवान डटे हुए हैं। अब तक करीब एक हजार लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। कुछ लोगों को रिलीफ कैंप में ठहराया गया है वहीं कुछ ने रिश्तेदारों के घर शरण ली है।
डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि इन लोगों एचआरटीसी की बसों के माध्यम से प्रशासन द्वारा स्थापित राहत शिविरों में ले जाया जा रहा है।
डीसी ने बताया कि बुधवार दोपहर 2 बजे तक कुल 539 लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली है। डीसी ने बताया कि रिलीफ कैंपस् में प्रशासन द्वारा लोगों के रहने-खाने की पूरी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा वहां मेडिकल टीमों की तैनाती भी की गई है, जो रेस्क्यू किए गए लोगों का निरंतर स्वास्थ्य जांच कर जरूरी उपचार भी कर रही है।
डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि रेस्क्यू किए गए लोगों के लिए पांच रिलीफ कैंप स्थापित किए गए हैं, जिनमें फतेहपुर और इंदौरा में दो-दो तथा नूरपुर में एक राहत शिविर लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि फतेहपुर उपमंडल के बढूखर में 212 और फतेहपुर में 121 लोग रह रहे हैं, वहीं इंदौरा के राम गोपाल मंदिर में 67 तथा शेखपुरा में 111 लोगों ने आश्रय लिया है। उन्होंने बताया कि नूरपुर के लदरोड़ी में स्थापित राहत शिविर में 28 लोग अभी रह रहे हैं।