कांगड़ा : ITI पास युवाओं को नौकरी का मौका, ट्रेनी मशीन ऑपरेटर के पदों पर भर्ती
ewn24news choice of himachal 13 Jun,2023 12:03 am
धर्मशाला। आईटीआई पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। मैसर्ज सुपर होज़ इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड बद्दी द्वारा ट्रेनी मशीन ऑपरेटर के 10 पद अधिसूचित किए गए हैं। रोजगार अधिकारी धर्मशाला आकाश राणा ने बताया कि कि इसके लिए फिटर/इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई पास युवा, जिनकी आयु 18 से 28 वर्ष के बीच है, आवेदन कर सकते हैं।
आकाश राणा ने बताया कि इन्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ 16 जून, 2023 को उप रोजगार कार्यालय जवाली व 17 जून, 2023 को उप रोजगार कार्यालय बैजनाथ में सुबह 11 बजे पहुंचकर उक्त कंपनी के समक्ष साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9318050206 व 9882950215 पर संपर्क कर सकते हैं।