कांगड़ा : मां बज्रेश्वरी के दर्शन कर ज्वालामुखी जा रहे थे श्रद्धालु, सुरंग के पास पलटी बस
ewn24news choice of himachal 12 Apr,2024 5:57 pm
उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं सभी
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में शुक्रवार दोपहर एक सड़क हादसा पेश आया है। कांगड़ा सुरंग के पास समेला में श्रद्धालुओं से भरी एक बस सड़क पर पलट गई। बस श्रद्धालुओं से भरी हुई थी।
बस में करीब 50-60 श्रद्धालु सवार थे। हादसे में करीब 15 श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं जिन्हें उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। पुलिस प्रशासन मौके पर है और बस को सड़क से हटाने के लिए मशीनरी भी पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार, चैत्र नवरात्र के चलते उत्तर प्रदेश के फरबाबाद जिला से श्रद्धालु बस (UP 82 T7752) में सवार होकर कांगड़ा में मां बज्रेश्वरी को दर्शनों को आए हुए थे।
शुक्रवार दोपहर मां बज्रेशवरी के दर्शनों के बाद श्रद्धालु मां ज्वालामुखी मंदिर जा रहे थे। कांगड़ा सुरंग के पास समेला में मोड़ पर अचानक बस में कोई तकनीकी खराबी आ गई और चालक ब्रेक नहीं लगा पाया।