पालमपुर वारदात : कंगना रनौत ने फोन पर की युवती से बात, क्या बोलीं- पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 21 Apr,2024 8:22 pm
जयराम ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से दी प्रतिक्रिया
पालमपुर। कांगड़ा जिला के पालमपुर बस स्टैंड पर युवती पर दराट से हमले की वारदात से हर कोई स्तब्ध है। युवती पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती है। इसी बीच मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने मामले में प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि उन्होंने खुद पीड़िता से फोन पर बात की है, उसकी हालत अब स्थिर है।
कंगना ने कहा कि मेरी टीम अस्पताल पहुंच रही है और हम यह देखेंगे कि उसकी देखभाल की जाए, उसे सबसे अच्छा इलाज और सर्जरी मिले। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि आरोपी को कड़ी सजा मिले। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।
उधर, पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखी है। जयराम ठाकुर के अनुसार कांग्रेस के शासन में देवभूमि में हो रही आपराधिक घटनाओं से स्पष्ट हो रहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो चुकी है।
पालमपुर में एक बेटी के साथ हुई घटना दर्दनाक है, उस बेटी को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से ऐसी प्रार्थना करता हूं। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे एक बड़ा संदेश भी मिले।
भाजपा महिला मोर्चा की राज्य अध्यक्ष वंदना योगी ने घटना को दरिंदगी पूर्ण करार दिया है। वंदना योगी ने कहा कि हमारे समाज में इस प्रकार की दरिंदगी को कभी भी सहन नहीं किया जा सकता है। यह घटना युवक ने सोचे समझे ढंग से की है।
उन्होंने परमपिता परमात्मा से युवती को स्वस्थ और कुशल रखने की दुआ की है। वंदना योगी ने युवती की मदद करने वाले युवक और युवती सहित अन्य लोगों के साहस को भी सराहा।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग निश्चित रूप से प्रशंसा के पात्र हैं, जो तुरंत युवती को अस्पताल लेकर गए और युवक को पकड़ा। उन्होंने कहा कि ऐसे साहसी लोगों के सराहना ही अन्य समाज को साहस से आगे बढ़कर मदद करने की प्रेरणा देता है।