ज्वालाजी : बस्ती कोहाला में ट्रक ने पैदल चल रहे दुकानदार को मारी टक्कर,गई जान
ewn24news choice of himachal 08 Aug,2023 6:56 pm
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
ज्वालाजी। हिमाचल के कांगड़ा जिला के पुलिस स्टेशन ज्वालाजी के तहत बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। एक ट्रक की टक्कर से एक दुकानदार की मौत हो गई है। हादसा ज्वालाजी-नादौन मार्ग पर नेशनल हाईवे पर बस्ती कोहाला में हुआ है।
बता दें कि अजय कुमार (45) पुत्र जवाहर निवासी हिरण पोस्ट ऑफिस बस्ती कोहाला किराने, सब्जी आदि की दुकान करता था। आज दोपहर बाद करीब 3 बजे वह अपनी दुकान से पास की दुकान में पैदल जा रहा था।
इसी बीच नादौन से ज्वालाजी की तरफ आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने अजय कुमार को टक्कर मार दी। अजय कुमार घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया।
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस स्टेशन ज्वालाजी के ट्रैफिक इंचार्ज मनोज परमार की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक चालक की पहचान हंसराज निवासी भड़ोली भगौर के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि सोमवार को बानूए दा खूह के पास पुली क्षतिग्रस्त होने से शिमला-मटौर नेशनल हाईवे ज्वालामुखी से नादौन वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था।
ट्रैफिक को भड़ोली, बलारडू, सिहोरपाई मार्ग डायवर्ट किया था। मंगलवार दोपहर को ही ज्वालामुखी-नादौन मार्ग को दोबारा बहाल किया था। बहाल होने के बाद यह हादसा हो गया।