चंबा में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर होगी भर्ती
ewn24news choice of himachal 30 Jan,2024 12:03 am
120 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार
चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में सिक्योरिटी गार्ड के 120 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। कैंपस इंटरव्यू का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय बालू द्वारा किया जाएगा। एसआईएस इंडिया बिलासपुर भर्ती करेगी। आवेदक को साक्षात्कार से पहले रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण करना जरूरी होगा। पंजीकरण के लिए विभाग की वेबसाइट eemis पर लॉगइन करना होगा।
आवेदक को अपनी लॉगइन आईडी बनाने के बाद पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा। शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बायोडेटा लेकर निर्धारित तिथि और स्थान पर सुबह 11 बजे उपस्थित होना होगा।
सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए 5 फरवरी, 2024 को उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी, 6 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय बालू और 7 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय सुंडला में इंटरव्यू होंगे।
इन पदों के लिए पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं और स्नातक है। आयु 21 से 37 वर्ष चाहिए। ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और इससे अधिक चाहिए। वजन 56 से 95 किलो होना चाहिए। वेतन की बात करें तो एक माह की ट्रेनिंग के बाद 17 हजार से 19 हजार 500 रुपए मिलेगा। चयनित अभ्यर्थियों को हिमाचल और चंडीगढ़ में तैनाती मिलेगी।