कांगड़ा जिला में 10वीं, ITI पास से लेकर ग्रेजुएट के लिए नौकरी का मौका, होंगे साक्षात्कार
ewn24news choice of himachal 21 Dec,2023 5:38 pm
भरे जाएंगे करीब 580 पद, मिलेगा अच्छा वेतन
धर्मशाला। कांगड़ा जिला में अगले 15 दिन में 10वीं पास से लेकर बीए पास तक नौकरी का मौका है। करीब 580 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें बीडीई, एम (सेल्स व मार्केटिंग मैनेजर), हेल्पर, मशीन ऑपरेटर, बुनकर व वाइंडर के पद शामिल हैं।
बीडीई एएम (BDE AM) के 530 पदों के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार होंगे। इन पदों के लिए बीए पास जरूरी है। वेतन 18 हजार रुपए तक मिलेगा।
सब रोजगार कार्यालय ज्वाली में 50 पदों के लिए 26 दिसंबर 2023, सब रोजगार कार्यालय नूरपुर में 80 पदों के लिए 27 दिसंबर, नगरोटा सूरियां में 60 पदों के लिए 28 दिसंबर और बड़ोह में 50 पदों के लिए 29 दिसंबर को साक्षात्कार होंगे।
सब रोजगार ऑफिस कांगड़ा में 60 पदों के लिए 30 दिसंबर को इंटरव्यू लिए जाएंगे।
क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला, सब रोजगार कार्यालय नगरोटा बगवां व पालमपुर में 60-60 पदों के लिए क्रमश: एक, दो और तीन जनवरी 2024 को साक्षात्कार आयोजित होंगे। सब रोजगार कार्यालय देहरा में 4 जनवरी को इंटरव्यू लिए जाएंगे।
वहीं, हेल्पर, मशीन ऑपरेटर, बुनकर व वाइंडर के 50 पदों के लिए धर्मशाला में साक्षात्कार होंगे। साक्षात्कार 25 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को 10 हजार तक वेतन देय होगा।
इच्छुक अभ्यर्थी हिमाचल श्रम एवं रोजगार विभाग के पोर्टल eemis पर जाकर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। eemis पोर्टल पर ही अभ्यर्थी पंजीकरण और आवेदन भी कर सकते हैं।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news