चंबा और घुमारवीं में इन 400 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार, 10वीं पास को मौका
ewn24news choice of himachal 23 Dec,2023 1:14 pm
स्टूडेंट ट्रेनी के भरे जाएंगे पद
चंबा/बिलासपुर। टेक्नोसिम ट्रेनिंग सर्विस के द्वारा मारुति सुजुकी गुड़गांव में स्टूडेंट ट्रेनी के 400 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए चंबा और घुमारवीं में साक्षात्कार होंगे। इसके तहत कंपनी द्वारा ट्रेनिंग करवाई जाएगी।
दो साल के बाद परीक्षा पास होने पर एनसीवेट का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान अभ्यर्थी को 16500 रुपए मानदेय मिलेगा।
इन पदों के लिए 50 फीसदी अंक के साथ 10वीं पास जरूरी है। आयु 18 से 20 वर्ष चाहिए। चंबा जिला में 200 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। साक्षात्कार 29 दिसंबर 2023 को रोजगार कार्यालय बालू चंबा में होंगे।
जिला रोजगार अधिकारी चंबा ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बायोडाटा लेकर निर्धारित तिथि को सुबह 11 बजे साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
चंबा जिला के इच्छुक युवा 01899222209 पर संपर्क कर सकते हैं।
बता दें कि साक्षात्कार में भाग लेने से पहले ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी है। इसके लिए अभ्यर्थी हिमाचल श्रम एवं रोजगार विभाग की वेबसाइट eemis.hp.nic.in पर जाकर लॉग-इन करें।
प्रत्येक अभ्यर्थी को अपनी अलग आईडी बनाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी और दिए गए QR कोड को स्कैन करें व रिक्ति के लिए आवेदन करें।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news