सुजुकी मोटर गुजरात भरेगी विभिन्न पद, हिमाचल में यहां होंगे साक्षात्कार
ewn24news choice of himachal 18 Mar,2023 8:19 pm
आईटीआई ऊना में 29 मार्च को होंगे इंटरव्यू
ऊना। सुजुकी मोटर गुजरात द्वारा हान्सालपरु यूनिट के लिए आईटीआई ऊना में 29 मार्च को साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने बताया कि साक्षात्कार में फिटर, डीजल मैकेनिक मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, प्लास्टिक प्रोसेस ऑपरेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक व पेंटर जनरल ट्रेडों में एनसीवीटी के तहत वर्ष 2017, 18, 19, 20, 21, व 2022 में पास आउट 18 से 24 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में 29 मार्च को प्रातः 9.30 बजे अभ्यर्थियों का पहले पंजीकरण किया जाएगा। तदोपरान्त तकनीकी एवं व्यवहारिक कौशल आधारित लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कंपनी द्वारा लिया जाएगा। रविन्द्र सिंह ने बताया कि सम्पूर्ण प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थियों को चयन पत्र आवंटन चिकित्सा परीक्षण एवं उपस्थिति दर्ज कराने संबंधी मार्गदर्शन दोपहर बाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा प्रथम वर्ष के दौरान 21,000 रुपये सीटीसी तथा 15,750 रुपये नेट मासिक वेतन व अन्य सुविधाएं देय होंगी।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी पहचान के लिए अपना आधार कार्ड अपने साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त मैट्रिक, 12वीं, आईटीआई डिटेल मार्कस कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्रों की तीन-तीन सत्यापित प्रतियां तथा तीन पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 98166-10511 एवं 94181-30271 पर संपर्क कर सकते हैं।