भारतीय वायु सेना ने सांगला से 118 लोगों को सफलतापूर्वक किया एयरलिफ्ट
ewn24news choice of himachal 13 Jul,2023 1:36 pm
सांगला। जिला प्रशासन किन्नौर ने भारतीय वायु सेना की मदद से सांगला से 118 लोगों को सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट किया है। सभी रेस्क्यू किए गए लोगों को सेना के हेलीपैड करछम पर उतारा गया।
रेस्क्यू किए गए लोगों को यहां से जिला प्रशासन द्वारा इन लोगों को बसों के माध्यम से चंडीगढ़ और शिमला की ओर भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने साहसिक कार्य के लिए टीम को बधाई देते हुए कहा, " 6 साहसिक उड़ानों में सांगला से करछम तक 118 व्यक्तियों को सफलतापूर्वक निकाला गया!
हमारी टीमों के असाधारण प्रयासों और इसमें शामिल सभी लोगों के अमूल्य समर्थन की बदौलत हमारा बचाव अभियान अब पूरा हो गया है। सभी की सुरक्षा के लिए आभारी हूं।' एक साथ, हम मजबूती से खड़े हैं!"
इसके साथ ही चंद्रताल से ताजा जानकारी के अनुसार कुल 111 लोग/पर्यटक चंद्रताल से लोसर/काजा की ओर रवाना हुए हैं। इनमें कुछ पर्यटक अपने वाहनों से लौट रहे हैं।