जानकारी के अनुसार, पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि रविवार को वे गेहूं की कटाई के लिए खेतों में चले गए थे।
जब सभी लौटे तो देखा कि उनकी बेटी शालिनी शर्मा (23) पुत्री रमेश चंद का कमरा अंदर से बंद था। जब उन्होंने खिड़की से अंदर झांका तो अंदर का नजाार देखकर उनके होश उड़ गए। उनकी बेटी पंखे से लगे फंदे पर लटकी हुई थी।
परिजन जोर-जोर से चिल्लाने लगे तो आस-पड़ोस के लोग उनके घर पहुंचे। लोगों ने तुरंत ग्राम पंचायत प्रधान प्यार सिंह व उपप्रधान सुनील और पुलिस को हादसे की सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे की कुंडी तोड़कर शव को कब्जे में लिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट व अन्य कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
परिजनों ने बताया कि शालिनी कमीशन की तैयारी कर रही थी। वह अक्सर रात को देर तक पढ़ाई करती थी जिस वजह से वह सुबह लेट उठती थी। शालिनी ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया इसके कारणों का अभी कोई पता नहीं चला है।
डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।