सीमेंट मिक्सर ट्रेलर में छिपाकर नूरपुर पहुंचाई जानी थी अवैध शराब की खेप
ewn24news choice of himachal 27 Jul,2023 3:21 pm
डमटाल पुलिस की सतर्कता से पहले की धरा आरोपी
डमटाल।हिमाचल के पुलिस जिला नूरपुर के तहत डमटाल में पकड़ी शराब की खेप सीमेंट मिक्सर ट्रेलर में छिपाकर पठानकोट से नूरपुर पहुंचाई जानी थी। पर डमटाल पुलिस की सतर्कता से यह पहले की पकड़ी गई। इस मामले में पुलिस बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है।
बता दें कि 25 जुलाई की रात्रि को पुलिस जिला नूरपुर के तहत पड़ते पुलिस थाना डमटाल में एक गुप्त सूचना मिली कि एक अंतरराज्यीय शराब गिरोह द्वारा शराब की एक बड़ी खेप नूरपुर में पहुंचाई जाएगी। इस सूचना पर भदरौआ टोल टैक्स बैरियर पर पुलिस द्वारा नाका लगाया गया। चेकिंग के दौरान 1005 पेटी अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हाथ लगी।
इसमें अंग्रेजी शराब ब्रांड ऑल सीजन की 233 पेटी, मैकडॉवेल की 532 पेटी और रॉयल चैलेंज की 240 पेटी थीं। साथ ही नगर राशि 65 हजार रुपए एक मल्टी एक्सल सीमेंट मिक्सर ट्रेलर नंबर RJ-52GA-1710 से बरामद की है। यह खेप पठानकोट से लाई जा रही थी। इस संदर्भ में पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज किया गया है।
जांच के दौरान मामले में पुलिस ने स्वरूप सिंह (48) पुत्र स्वर्गीय महिंद्र सिंह निवासी लाहरु तहसील जवाली जिला कांगड़ा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति दिल्ली पुलिस का एक पूर्व सहायक उप निरीक्षक था, जिसे भ्रष्टाचार मामले में संलिप्तता के कारण वर्ष 2019 में दिल्ली पुलिस ने सेवा से बर्खास्त कर दिया था। मामले की आगामी जांच जारी है।