पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत दिलाएंगी ये 3 खिलाड़ी!, T-20 वर्ल्ड कप में दिखेगा जलवा
ewn24news choice of himachal 11 Feb,2023 3:21 pm
हाईवोल्टेज मुकाबले पर टिकी हुई हैं सभी की निगाहें
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में 12 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है। आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबला होता है, तो दोनों देश के फैंस बहुत ही रोमांचित होते हैं। भारतीय टीम में तीन महिला खिलाड़ी ऐसी हैं, जो टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिला सकती है।
भारतीय टीम की कप्तान और स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के पास अपार अनुभव है, जो टीम इंडिया को काम आ सकता है। वह टी20 वर्ल्ड कप में शतक जमा चुकी हैं और वह सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने 146 मैच खेले हैं। टीम इंडिया के लिए उन्होंने टी20 क्रिकेट में 2940 रन बनाए हैं।
2. शेफाली वर्मा
शेफाली वर्मा शानदार फॉर्म में चल रही हैं। हाल ही में उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उन्होंने भारत के लिए 51 टी20 मैचों में 1231 रन बनाए हैं।
भारतीय टीम की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देती हैं। उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है। उन्होंने अब तक भारत के लिए कुल 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 134.27 के स्ट्राइक से 427 रन बनाए हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को जीत दिला सकती हैं।
आपको बता दें कि भारतीय महिला टीम पिछले T20 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल में पहुंची थी. तब मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ट्रॉफी जीतने से रोक दिया था। अब भारत ऑस्ट्रेलिया से बदला लेना चाहेगा।