HRTC पेंशनर्ज को परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति का मिला समर्थन
ewn24news choice of himachal 13 Dec,2023 2:32 pm
शिमला में हुई बैठक में लिया निर्णय
शिमला। एचआरटीसी (HRTC) पेंशनर्ज कल्याण संगठन के धर्मशाला स्थित तपोवन में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन का परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति ने समर्थन किया है। मांग की है कि एचआरटीसी पेंशनर्ज कल्याण संगठन के साथ तुरंत वार्ता कर समस्याओं का स्थाई समाधान निकाला जाए, ताकि उन्हें उम्र के इस पड़ाव में किसी प्रकार के संघर्ष करने की आवश्यकता ना हो। बता दें कि हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति की बैठक शिमला में हुई।
मुख्य सलाहकार समर चौहान, अध्यक्ष मान सिंह, उपाध्यक्ष खेम चंद, सचिव खेमेन्द्र गुप्ता, प्रवक्ता हरीश पराशर, कोषाध्यक्ष जगदीश चंद, देस राज, जिया लाल, धनी राम, मिलाप चंद, गंगा राम, बाल कृष्ण, प्यार सिंह, रविन्द्र सिंह, कपिल शर्मा, हितेंद्र कंवर, गोपाल लाल, देवी चंद, प्रेम सिंह, केशव वर्मा, ऋषि लाल, संजय बड़वाल, संजीव कुमार, पूर्ण चंद, हरी कृष्ण, मनोज कुमार ने बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि एचआरटीसी पेंशनर्ज कल्याण संगठन द्वारा धर्मशाला स्थित विधानसभा परिसर में विधानसभा सत्र के दौरान अपनी मांगों को लेकर 21 दिसंबर 2023 को धरना प्रदर्शन किया जा है। परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति पूर्ण रूप से इसका समर्थन करती है।
बैठक में चिंता व्यक्त की गई कि प्रबंधन एचआरटीसी (HRTC) के कर्मचारी संगठनों से बातचीत तो कर रहा हैं, परन्तु समस्याओं का निपटारा नहीं हो पा रहा है। समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। प्रबंधन द्वारा किन्तु परन्तु कर समस्याओं को टाला जा रहा है। लंबे समय से मांग पत्रों में शामिल अनेकों मांगें ज्यों की त्यों हैं। इसलिए समन्वय समिति मांग करती है कि पिछले दिनों समन्वय समिति के साथ हुई बैठक में जिन मांगों पर सहमति बनी, उन्हें तुरन्त पूरा किया जाए। साथ ही अन्य मांगों को भी जल्द पूरा किया जाए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही समन्वय समिति के पदाधिकारियों की एक टीम एचआरटीसी (HRTC) के यूनिटों के कर्मचारियों की मांग के अनुसार एचआरटीसी (HRTC) के प्रत्येक यूनिटों का दौरा कर यूनिटों में प्रस्तावित समन्वय समिति के गठन की प्रक्रिया को पूरा करेगी।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news