HRTC कर्मियों की दो टूक, पहली को नहीं मिला वेतन तो रोक देंगे गाड़ियां
ewn24news choice of himachal 10 Apr,2023 2:52 pm
ड्राइवर यूनियन के राज्य अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कही बात
शिमला।एचआरटीसी (HRTC) ड्राइवर यूनियन ने वेतन ना मिलने के कारण कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूनियन का कहना है कि 10 अप्रैल तक भी एचआरटीसी (HRTC) कर्मियों को मार्च महीने का वेतन नहीं मिला है। यूनियन ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगले महीने से 1 तारीख को अगर वेतन नहीं मिला तो ड्राइवर कंडक्टर काम बंद कर देंगे।
एचआरटीसी (HRTC) ड्राइवर यूनियन के राज्य अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने शिमला में प्रेस वार्ता कर बताया कि वेतन मिलने में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 10 अप्रैल तक उन्हें वेतन नहीं मिल पाया है और यह कब मिलेगा यह भी तय नहीं है। इस माह तो हम दो चार दिन और इंतजार कर लेंगे। पर अगले माह से पहली तारीख को वेतन न मिला तो गाड़ियां बंद करनी पड़ी तो करेंगे।
उन्होंने कहा कि HRTC ड्राइवर और कंडक्टर का 40 महीने का ओवर टाइम भी देय है, जो 57 करोड़ बनता है। 7 मई से एडवांस मिलने पर ही नाइट ओवरटाइम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के वित्तीय घाटे के लिए ड्राइवर, कंडक्टर जिम्मेदार नहीं हैं। इसके लिए प्रबंधन की गलत नीतियां जिम्मेदार हैं।