शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने प्रिंसिपल (कॉलेज कैडर) क्लास 1 राजपत्रित के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। यह 25 पद नियमित आधार पर भरे जाएंगे। इनमें 14 अनारक्षित हैं।
बाकी अनारक्षित एक्ससर्विसमैन, एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 27 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रतन ने दी है।
वहीं, हिमाचल लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 26 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर यानी आज मध्यरात्रि से शुरू होगी। स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) के 10 पद भरे जाने हैं। इनमें 5 अनारक्षित हैं और बाकी पांच एससी एक्स सर्विसमैन, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षित हैं।
साथ ही हिमाचल लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट टाउन प्लानर के पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। आयोग ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगें हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 23 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। असिस्टेंट टाउन प्लानर के पांच पद भरे जाएंगे। इनमें चार अनारक्षित, एक एसटी के लिए आरक्षित है। ये पद टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में भरे जाएंगे।