HPPSC ने संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 के पर्सनैलिटी टेस्ट किए जारी
ewn24news choice of himachal 29 Apr,2023 3:04 pm
आयोग की वेबसाइट से कर सकते हैं डाउनलोड
शिमला।हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक आदि संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 के पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए कॉल लेटर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। पात्र अभ्यर्थी https://hppsconline.hp.gov.in/HPPSC/ApplicantRegistration/Home पर लोगिन कर कॉल लेटर प्राप्त कर सकते हैं।
हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे सत्यापन फॉर्म, पोस्ट वरीयता के लिए विकल्प फॉर्म और उम्मीदवारों के लिए निर्देशों के साथ ई-कॉल लेटर डाउनलोड करें और उक्त पत्र में बताई गई तारीख और समय पर पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/04/call-letter-press-note185e8eb2-8847-484d-beb1-ae19359e9286.pdf" title="call letter press note185e8eb2-8847-484d-beb1-ae19359e9286"]
उम्मीदवारों को ई-कॉल लेटर के साथ संलग्न निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए और निर्देशों में उल्लिखित सभी प्रासंगिक दस्तावेज (मूल रूप में) लाने चाहिए। अलग-अलग उम्मीदवारों को किसी भी अन्य मोड से कोई कॉल लेटर अलग से नहीं भेजा जाएगा। इससे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टेलीफोन नंबर 0177- 2629738, 2624313 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं।