HPPSC Breaking: असिस्टेंट प्रोफेसर कॉमर्स के स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि घोषित
ewn24news choice of himachal 25 Apr,2023 11:05 pm
ई एडमिट कार्ड कुछ समय बाद होंगे अपलोड
शिमला।हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर कॉमर्स का स्क्रीनिंग टेस्ट 21 मई को आयोजित करेगा। स्क्रीनिंग टेस्ट शिमला में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया जाएगा। टेस्ट के लिए ई एडमिट कार्ड और दिशा निर्देश कुछ दिन बाद आयोग (HPPSC) की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। साथ ही अभ्यर्थियों को आवेदन के वक्त भरे मोबाइल नंबर पर एसएमएस से भी सूचित किया जाएगा।
बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर कॉमर्स क्लास वन राजपत्रित के पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। अगर किसी अभ्यर्थी को कोई जानकारी लेनी हो तो वे हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) के फोन नंबर 0177 2624313/2629739 और टोल फ्री नंबर 18001808004 पर संपर्क कर सकता है। किसी भी वर्किंग डे सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रतन ने दी है।